Posts

Showing posts from April, 2019
तुम मेरी भावना हो मेरी चाह हो, मेरे आशाओं की अभिलाषा हो। मेरे ह्रदय का मर्म हो मेरा धर्म हो, मेरे अभिब्यक्तियो की भाषा हो। मेरा स्वाद, वाद और संवाद हो, मेरे जीवन की परिभाषा हो। तुझ बिन जीवन अपूर्ण है मेरा, मैं हूँ कृष्ण तूम मेरी राधा हो।